मुख्य सचिव – श्री आर पी मण्डल
छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर के बोदरी गांव में 19 नवम्बर 1960 को जन्मे श्री राजेन्द्र प्रसाद मण्डल का छत्तीसगढ़ शासन में मुख्य सचिव के पद पर कार्यकाल 31 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ हुआ। रेल्वे में चिकित्सक के पद पर कार्यरत पिता स्वर्गीय डॉ. सी.पी. मण्डल और माता स्वर्गीय श्रीमती बीना मण्डल के आदर्शो एवं संस्कारों की गहरी छाप श्री मण्डल के व्यक्तित्व में स्पष्ट झलकती है। श्री मण्डल की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा बिलासपुर में हुई। उन्होंने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर (वर्तमान में NIT) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की उपाधि अर्जित की, तत्पश्चात एम.टेक. किया।
श्री मण्डल ने इण्डियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय रेल्वे से अपनी प्रथम शासकीय सेवा प्रारंभ की। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (बैच 1987) के लिए चयनोपरांत उनके द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश में सागर जिला से शासकीय सेवा प्रारंभ की गई। वे दमोह और खण्डवा जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहे। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात न्यायधानी बिलासपुर एवं राजधानी रायपुर सहित 12 वर्षो तक महत्वपूर्ण जिलो के कलेक्टर रहे। इनके द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों- राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, लोक निर्माण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गृह विभाग, श्रम विभाग तथा वन विभाग के प्रमुख के रूप में अपनी विशिष्ट कार्यशैली के माध्यम से नई दिशा प्रदान की गई। श्री मंडल द्वारा सागर जिला की भीषण जल समस्या का निराकरण, बिलासपुर एवं रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु अतिक्रमण मुक्त चौड़ी सड़कों एवं वैकल्पिक नवीन मार्गो का निर्माण करवाया गया। शासन स्तर पर कार्य करते हुए श्री मण्डल द्वारा नवा रायपुर अटल नगर ग्राम परसदा में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तथा जंगल सफारी का निर्माण कराया गया। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्य करते हुए सतत् आजीविका संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये। भारत सरकार द्वारा श्री मण्डल को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया है।