देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला, बोले- दाऊद का घर नहीं तोड़ा लेकिन कंगना का तोड़ दिया

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कंगना की लड़ाई अब सियासी अखाड़ा बन गया है। पहले जो जुबानी जंग कंगना और शिवसेना के बीच चल रही थी, अब उसमें बीजेपी भी खुलकर बोलने लगी है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कंगना पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर करारा हमला बोला है। फडनवीस ने कहा है कि दाऊद का घर छोड़ कंगना का क्यों तोड़ा गया है। पडणवीस ने ये भी कहा कि दाऊद के घर को तोड़ने की हिम्मत नहीं है।
किसने उसका मकान तोड़ा? आपने तोड़ा। दाऊद के भिंडी बाजार वाले घर को तोड़ने के आदेश के बाद भी एफिडेविट दिया गया कि उसे तोड़ने के लिए मैनपावर नहीं है। दाऊद का घर तो तोड़ने जाते नहीं, कंगना के घर-दफ्तर को तोड़ने जाते हो। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि लड़ाई कोरोना से नहीं है बल्कि कंगना से है।