Rice Body lotion : चावल से आप बना सकते हैं बेहतरीन बॉडी लोशन, यह है इसका आसान तरीका
DIY Rice Body lotion : आयुर्वेद के अनुसार हमारे घरों में ही इतने प्रकार की चीजें उपलब्ध हैं कि हम उनसे ही अपने शरीर की देख-भाल कर सकते हैं। यहां जानिए चावल से त्वचा को निखारने और कोमल बनाने का तरीका।

मुख्य बातें
- चावल को त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है
- ये त्वचा की रंगत निखारता है और इसमें कसाव लाता है
- घर पर आप आसानी से चावल का बॉडी लोशन बना सकते हैं
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से हमें महीनों तक घरों में बंद रहना पड़ा। हालांकि घर पर रहने का यह फायदा हुआ कि हमें अपनी त्वचा की देखभाल करने का समय मिला जो हम ऑफिस टाइम या रोजमर्रा की जिंदगी में नहीं कर पाते थे। इन दिनों घर पर रहक%B हमने कई सारी डू इट योरसेल्फ एक्टिविटीज सीखी हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं घरेलू चीजों से बॉडी लोशन बनाने का आसान तरीका।
चावल तो हर घर में पाया जाता है। इससे आप बेहतरीन डिशेज बना सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चावल हमारे त्वचा के लिए भी बहुत गुणकारी होता है और यह हमारे चेहरे पर मौजूद काले धब्बे को खत्म करने में मदद करता है। साथ में यह हमारे त्वचा को कोमल बनाता है। चलिए जानते हैं चावल से घर पर बॉडी लोशन बनाने का आसान तरीका।
How to make Body Lotion from Rice
- सबसे पहले चावल को पानी से अच्छे तरह से धो लें।
- एक बर्तन में चावल को अच्छी तरह उबालें, जब तक कि ये नर्म न हो जाएं। फिर ठंडा करने रख दें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसका पेस्ट बना लें।
- अब उस पेस्ट में विटामिन-ई ऑयल डालिए। विटामिन-ई ऑयल में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
- इस पेस्ट को खुशबुदार बनाने के लिए आप उसमें कोई भी एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं।
- अब इन सबको मिलाकर एक शीशे जार में डाल दीजिए और रेफ्रीजिरेटर में स्टोर करने के लिए रख दें।
आप यह बॉडी लोशन चार दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को निखारेगा और उसको कोमल बना देगा।