रायगढ़ : इन्सपायर अवार्ड के लिए विद्यार्थी 30 सितम्बर तक कर सकते है ऑनलाईन नामांकन
रायगढ़, 24 सितम्बर 2020
इन्सपायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत विद्यार्थियों के लिये नामांकन हेतु 30 सितम्बर 2020 तक साईट खुली हुई है। इस योजना में प्रत्येक विद्यालय से 5 विद्यार्थियों का नामांकन किया जा सकता है। नामांकन हेतु विद्यार्थी अपने द्वारा बनाये जाने वाले मॉडल का आइडिया, सिद्धांत व 150 शब्दों में राईटअप लिखकर अपने संस्था के प्राचार्य को व्हाटसअप द्वारा भेज सकते है।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, केन्द्रीय, नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। विद्यार्थी अपने बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटोकापी भी अपने स्कूल में भेजे। एनआईएफ द्वारा मॉडल का चयन किया जाता है तथा चयनित विद्यार्थियों के खाते में 10 हजार रुपये शासन द्वारा दिये जायेंगे। राशि प्राप्त होने के पश्चात विद्यार्थी मॉडल का निर्माण कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।