शारजाह। आईपीएल 2020 (IPL 2020) के नौंवे मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमें पिछला मैच जीतकर जोश के घोड़े पर सवार हैं। आज उसी मैदान पर यह मैच आयोजित हो रहा है, जहां राजस्थान ने चेन्नई को 16 रनों से हराया था। दोनों टीमों की ओर से इस मैच में 33 छक्के उड़ाए गए थे।
स्मिथ और संजू ने बल्ले का मुंह खोला : हालात की नजाकत को देखते हुए कप्तान स्मिथ ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है। उन्होंने 12 गेंदों पर 23 और संजू सैमसन ने 6 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं। राजस्थान ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं।
स्मिथ और संजू पर दारोमदार : इस मैच की दशा और दिशा कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन का प्रदर्शन तय करेगा। 3.1 ओवर में राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 36 रन बनाए हैं। स्मिथ 18 और संजू 10 रन पर नाबाद हैं।
राजस्थान का पहला विकेट आउट : राजस्थान को तीसरे ही ओवर में पहला झटका शेल्डन कॉटरेल ने जोस बटलर (4) को आउट करके दिया। तब स्कोर केवल 19 रन था।
पंजाब को मिला 224 रनों का टारगेट : राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए हैं। निकोलस पूरन 8 गेंदों पर 25 और ग्लेन मैक्सवेल 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 11.15 रन प्रति ओवर की दर से एकत्र किए हैं। जीत के लिए मिले 224 रनों के लक्ष्य को यहां पूरा किया जा सकता है, बशर्ते राजस्थान के बल्लेबाजों को भी आक्रामक पारियां खेलनी होंगी।
पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, राहुल आउट : कप्तान केएल राहुल 69 रनों पर आउट हो चुके हैं। राहुल ने 54 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के अलावा 1 छक्का जड़ा। 18वें ओवर में जब राहुल पैवेलियन लौटे, तब पंजाब का स्कोर 192 रन था। 19 ओवर में पंजाब ने 205 रन बना लिए हैं। मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल (12) के साथ निकोलस (9) पूरन हैं।
मयंक अग्रवाल 106 रनों पर आउट : पंजाब का पहला विकेट 16.3 ओवर में 183 रनों पर गिरा। मयंक अग्रवाल 106 रनों के निजी स्कोर पर टॉम कुरेन की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट हुए हैं। मयंक ने 50 गेंदों पर 10 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
मयंक अग्रवाल का शानदार शतक : मयंक अग्रवाल के बल्ले का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने 45 गेंदों में अपना शतक चौके के साथ पूरा किया। मयंक ने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के उड़ाए। यह लगातार दूसरा मौका है जबकि इस आईपीएल का दूसरा शतक पंजाब के बल्लेबाज के नाम रहा। इससे पहले केएल राहुल ने शतक (नाबाद 132) जड़ा था। 15 ओवर में पंजाब का स्कोर 172/0। राहुल 46 गेंदों में 64 रन पर नाबाद (7 चौके, 1 छक्का)।
मयंक और राहुल के बल्लों से रनों का झरना फूटा : पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाजों (मयंक अग्रवाल और केएल राहुल) के बल्लों से रनों का झरना फूट पड़ा है। मयंक 41 गेंदों पर 88 (7 चौके, 7 छक्के) और
राहुल 39 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद हैं।
मयंक अग्रवाल का तूफानी अर्धशतक : सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने तूफानी अधर्शतक लगाकर राजस्थान की गेंदबाजी के धुर्रे बिखेर दिए। राहुल और मयंक की जोड़ी 11 रन प्रति ओवर के रन रेट से रन बना रही है। 10 ओवर में पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 110 रन। मयंक 33 गेंदों में 5 चौके व 6 छक्कों की मदद से 69 और राहुल 28 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं।
पंजाब की विस्फोटक शुरुआत : बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग साबित हो रहे विकेट पर पंजाब ने विस्फोटक शुरुआत की है। दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल 31-31 रन बनाकर नाबाद हैं। पंजाब ने 7 ओवर में 67 रन बना लिए हैं।
संजू 32 गेंदों पर खेल चुके हैं 74 रन की पारी : पिछले मैच को देखा जाए तो यहां आज उससे भी अधिक छक्कों की बरसात टीवी पर देख रहे दर्शकों को देखने को मिल सकती है। राजस्थान की टीम संजू सैमसन से दोबारा पिछले प्रदर्शन की उम्मीद रखेगी। संजू ने चेन्नई जैसी ताकतवर टीम के खिलाफ 32 गेंदों में 1 चौके व 9 छक्कों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
केएल राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी : पंजाब आज आईपीएल का तीसर मैच खेल रहा है। पहला मैच वह सुपर ओवर में दिल्ली से हारा लेकिन अगले मैच में उसने कप्तान केएल राहुल के शतक (नाबाद 132 रन, 69 गेंद, 14 चौके, 7 छक्के) की बदौलत विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रनों से करारी मात दी थी। इस मैच में भी राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : किंग्स इलेवन पंजाब : मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफरज खान, जेम्स नीशाम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी औा शेल्डन कॉटरेल।
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और अंकित राजपूत।