रायपुर दिनांक 18.02.2021 रायपुर छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक सागौन बंगला कटोरा तलाब रायपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस बैठक में पवित्र गिरौदपुरी धाम मेला व पार्टी संगठन विस्तार के संबंध में आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री उदय चरण बंजारे जी के नेतृत्व में किया गया। बैठक में प्रदेश के समस्त 27 जिलाध्यक्षो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक का संचालन राजकुमार मेश्राम ने किया, जिसमें विभिन्न कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे जिसमे प्रमुख रूप से मनोज बंजारे, भगत हरवंश, गणेश पात्रे, सुजीत डहरिया,दीनदयाल कुर्रे, गोकुल रात्रे, हिरोदास जांगड़े, हेमचंद पात्रे, मोतीराम टेकाम, डोमेन देशलहरा, राजा राज बंजारे,दतीचंद ओगरे, वारामग भाई, हरिश कोठरी, दीनदयाल ओगरे, गणेश राम कुर्रे, कुणाल कश्यप, डी.डी. भारती, संजू धृतलहरे आदि मौजूद रहे ।
Next Post
LIVE Lalu Yadav Bail: जमानत मिली तो आज जेल से छूट जाएंगे लालू यादव, हाई कोर्ट में अहम सुनवाई; तेजस्वी-तेज प्रताप की नजरें टिकीं
Fri Feb 19 , 2021
LIVE Lalu Yadav Bail: जमानत मिली तो आज जेल से छूट जाएंगे लालू यादव, हाई कोर्ट में अहम सुनवाई; तेजस्वी-तेज प्रताप की नजरें टिकीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज जेल से बाहर आ सकते हैं। उनकी जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में […]
